शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान की बलारपुर रेंज में पहुंचा चीता ओबान, पिछले 5 दिन से शिवपुरी जिले में घूम रहा है चीता, बलारपुर रेंज में ही आ रही है टाइगर की लोकेशन, टाइगर और चीता अब दोनों एक ही लोकेशन में बताए जा रहे हैं,सरकार ने ओबान चीता का नाम बदलकर रखा है पवन, पिछले दिनों भी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से शिवपुरी जिले के बैराड़ में आ गया था चीता ओबान उर्फ पवन, जिसे रेस्क्यू कर बापिस कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया था, लेकिन अब एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क से शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में पहुंचा चीता पवन।
शिवपुरी ब्यूरो दीपक अग्रवाल मोब 9425721426