शिवपुरी बलारपुर मंदिर के म्हेन्त और वन विभाग में हुई झड़प मारपीट का का मामला आया सामने

MP HINDI INDIA

शिवपुरी बलारी माता मंदिर विवाद रुकने का नाम नही ले रहा है फॉरेस्ट और मंदिर के बाबा व ग्रामीणों में हुआ विवाद और पथराव का वीडियो वायरल,,,शिवपुरी/ माधव नेशनल पार्क में स्थित बलारी मैय्या मंदिर प्रवेश को लेकर फारेस्ट एवं मंदिर कमेठी के बीच बबाल । महिला फारेस्ट रेंजर ओर मंदिर के बाबा में  हुई खींचतान के बाद मंदिर कमेटी के लोगो  ओर फारेस्टकर्मियो के बीच  हुई मारपीट , फारेस्ट की गाड़ियों में तोड़फोड़ । माधव नेशनल पार्क में टाइगर शिफ्ट किये जाने के बाद पार्क में आमजन के प्रवेश पर पूरी तरह  प्रतिबंध लगा दिया गया है।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)