शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया मैं इस्थित भूसे की फैक्ट्री में आज एक 17 बर्षीय नावलिक की करेंट लगने से मौत हो गई वही देहात पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग क़ायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है वही पीएम रिपोर्ट के आधर पर कार्यवाही की जाएगी।मामल देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया का है झहा एक भूसे की फैक्ट्री में अमन नाम का लड़का काम करता था आज सुवह जब लड़के ने लाइट का स्वीच बंद किया तो उसी दौरान करेंट लगा और मौत हो गई लड़का देहता थाना क्षेत्र ले राजपुरा रोड पुरानी शिवपुरी का बताया जा रहा है