शिवपुरी चोर समझ चीता टास्क फोर्स पर ग्रामीणों ने किया। हमला, कर हवाई फायर कर गाड़ी की तोड़फोड़ की

MP HINDI INDIA

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतरंगता आने वाले ग्राम बूराखेड़ा में जहा मादा चीता आशा की लोकेशन ट्रेस करने पहुचे चीता टास्क फोर्स को ग्रामीणों ने चोर समझ हवाई फायर कर मारपीट कर दी जिसमे 3 बनकर्मी घायल हो गए बही मौके पर मौजूद वन विभाग की गाड़ीयो की भी तोड़फोड़ कर डाली। इस मामले में पोहरी थाने में आबेदन दिया है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार मादा चीता आशा कूनो सेंचुरी से भागकर बूराखेड़ा गाव पहुच गई जहा देर रात 1 बजे चीता ट्रेकिंग दल बूराखेड़ा पहुचे ओर ट्रेकिंग करने लगे जहा सुबह 4 बजे मौसम खराब होने के चलते तेज-आंधी तूफान आया तो दल गाड़ी में आकर बैठ गए जहा टॉर्च की रोशनी नजर आयी साथ ही फायर की आवाज आई जिसके बाद एक राय होकर ग्रामीण पहुचे ओर दल पर हमला कर दिया जहा इस घटनाक्रम में चीता ट्रेकिंग दल के पवन अग्रवाल,विकेश गुर्जर,हुकुम सिह यादव घायल हो गए बही ग्रामीणों ने गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी। दल ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन नही माने ओर मारपीट कर दी।

पुलिस ने इस मामले में घायलों का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है।

बही ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन मबेशी चोरी की घटना समाने आ रही है ऐसे में उन्हें लगा कि ये लोग


मबेशी चोरी करने आये है ग्रामीणों के बार-बार पूछने के बाद भी कोई जबाब नही दिया जिसके बाद यह घटना घटी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)