शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिल्लारपुर से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कार से ओपी से बनी अबैध शराब से भरी 15 केनो को पुलिस ने जब्त किया जिसमे 750 लीटर शराब पाई गई साथ ही शराब परिवहन करने वाले 2 टेंकरो को भी पुलिस ने जब्त किया गया पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है वही पुलिस ने कार सहित 2 टेंकरो को जब्त किया साथ ही ड्रायवर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।करैरा पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी की दो ब्यक्ति क्रूजर कार मे ओपी से बनी शराव लेकर सिल्लारपुर तरफ बेचने आ रहे है । इसी सूचना पर पुलिस ने सिल्लारपुर तिराहे पर चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान क्रूजर कार में सतेन्द्र यादव और भरत सिकरवार सवार थे कार चेकिंग के दौरान 15 प्लास्टिक की कैनो ओपी शराव जब्त की गई, वही पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर धारा 34(2) ,49 (क) आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है वही लगभाग 750 लीटर ओपी शराव कीमती करीवन एक करोड़ रूपये एवं क्रूजर कार की सहित शराब परिवहन करने वाले 2 टेंकरो और ड्राइवर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है