शिवपुरी दो बत्ती चौराहे के पास आज सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर घूमने निकला 7 फीट का मगरमच्छ। से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, बारिश होते ही शिवपुरी की सड़कों पर मगरमच्छ ऐसे ही घूमते नजर आएंगे, स्थानियो लोगो की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुँची वही वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुँचकर मगर का रेस्कयू कर चांदपाठा तालाब में छोड़ा गया।है
दीपक अग्रवाल शिवपुरी