शिवपुरी एएसआई ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मौके पर मौत

MP HINDI INDIA

शिवपुरी एएसआई ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मौके पर मौत एंकर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाने में पदस्थएएसआई सुकल मरावी ने थाने परिसर में स्थित आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली,जिससे उसकी मौत हो गई। वही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस आरक्षक के कमरे में गोली मारी गई उस आरक्षक की नाइट ग्श्त में ड्यूटी लगी थी। एएसआई मरावी ने बीती रात अपने सिर में गोली मारी,घटना की जानकारी सुबह मिली,जब आरक्षक अपनी ड्यूटी से लौटकर गया था। बताया जा रहा है कि मृतक एएसआई की पत्नी भानुमति मारवी शिवपुरी सिटी कोतवाली मे पदस्थ हैं अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार लर रही है



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)