|
शिवपुरी कलेक्टेड परिसर में बने आफिस की हालत यह तो है |
शिवपुरी जिला शहरी विकास अभिकरण इस आफिस के अंदर अधिक बर्षा होती है यहां कर्मचारियों को जब भी बारिश होती है तब कंप्यूटर और फाईलों को बरसाती प्लास्टिक से ढांकना पडता हे इस आफिस मे मैन गेट पर ही पानी टपकता रहता है और यहां के जो अधिकारी हैं उनके रूम मे ऐसी कोई जगह नहीं है जहां से पानी नहीं टपक रहा हो ये बडी विचित्र बात है कि आफिस का नाम देखिए जिला शहरी विकास अभिकरण बड़ी बात है लेकिन इस आफिस की हालत देखिए पूरे आफिस में टपकता पानी जब अपने ही आफिस की छत को ही रिपेयर नहीं करा सकते तो पूरे जिले के विकास का जिम्मा इस आफिस के कंधों पर है शिवपुरी मे भले ही विकास की गंगा नजर नहीं आ रही हो लेकिन शहरी विकास अभिकरण मे गंगा की धारा निरंतर बह रही है शहरी विकास अभिकरण के अधिकारी सौरभ गौड साहब का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग कार्य नहीं कर रहा है वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि कलेक्टर कार्यालय द्वारा ही इस पूरे भवन का रखरखाव किया जाता है