शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया के द्वारा आगामी चुनावों को देखते हुए अवैध हथियारों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश पर करैरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आंडर गाँव के रहने वाले उदयभान रावत को पकड़कर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पुलिस को 315 बोर का एक कट्टा और 2 राउन्ड मिले आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि में करीब 10 वर्षों से लोगों को कट्टा बिक्री कर रहा हूँ कट्टों को मैं 1500-2000 4000-5000 रूपये में बचता हूँ अभी भी मेरे घर के अंदर बने कमरे में 19 बड़े देशी हाथ के बने 315 बोर के कट्टे व 02 बन्दूक 315 बोर की रखी हैं पुलिस ने आरोपी के घर से 19 कट्टे देशी हाथ के बने 02 बन्दूक सिंगल शॉट 315 बोर की 23 कारतूस 315 बोर के बरामद किये हैं । अवैध हथियारों की कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है वहीं पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।