शिवपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतरराज्यीय अवैध हथियारो के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 13 अवैध हथियार और 26 जिंदा राउंड किये जप्त

MP HINDI INDIA

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अंतरराज्यीय हथियार तस्कर रातौर चौराहे पर अवैध हथियारों की तस्करी करने की फिराक में खड़े हैं सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रातौर चौराहे पर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर चार व्यक्तियों को पकड़कर तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 6 पिस्टल,6 देशी कट्टे और 1 रिवाल्वर तथा 26 जिंदा राउण्ड को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आयुध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बुरहानपुर से अवैध हथियार खरीदना स्वीकार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)