शिवपुरी यातायात पुलिस द्वारा कल एवं परसों धर्मवीर घाटी से वन- वे ट्रैफिक किया जाएगा। इधर से थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर,ट्रैक्टर , ट्रक वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिनको भी गणेश प्रतिमा खरीदनी है वे दो बत्ती से परशुराम तिराहे पर आएंगे एवं अपनी मूर्तियां लेकर धर्मवीर घाटी से निकल सकेंगे। धर्मवीर घाटी से परशुराम तिराहे तक जितनी भी गलियां हैं वे सभी बंद रहेंगी। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए प्रवेश दिया जाएगा।डीजे को फिजिकल रोड पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वे अपने डीजे को परशुराम तिहारी पर ही रखें। यह व्यवस्था सुबह 8:00 बजे से जब तक यह कार्यक्रम चलेगा तब तक रहेगी।यातयात पुलिस शिवपुरी