शिवपुरी- एक दिन के दौरे पर शिवपुरी पहुची खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने माधव राव खेल परिसर में नवनिर्मित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शूटिंग रेंज का लोकार्पण किया। इस दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शूटिंग रेंज में रायफल हाथों में थामकर सटीक निशानेवाजी भी की मंत्री के साथ मौजूद कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, एसपी रघुवंश सिंह ने भी निशानेवाजी में हाथ आजमाया । खेल मंत्री राजे ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में कहा कि खेलों के क्षेत्र में मप्र निरंतर तरक्की कर रह है ,शिवपुरी में बनी शूटिंग रेंज से अब छोटे शहर की प्रतिभाओं को भी उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण का बेहतर मंच मिलेगा। उनका प्रयास है कि सभी खेलो के टेलेंट के लिए बच्चो को खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को वह सर्व सुविधा युक्त प्लेटफॉर्म छोटे छोटे शहरों में दे सकें।