शिवपुरी जिले के करेरा में अबैध जुआ सट्टा मादकपदार्थ अबैध खनन अबैध शराब के प्रीति जीरो टॉलरेंस की कार्यवाही में आज करैरा पुलिस ने आज शराब माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है करेरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुनारी से करैरा की और शराब लेकर जा रहे है इसी सूचना पर के पुलिस ने सुनारी रोड पर चेकिंग लगा दी कुछ देर बाद एक लाल कलर की मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए पुलिस ने बाहन रोक कर तलासी ली तो दो केन में कच्ची शराब बरामद की तभी पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने घर भी शराब का और जखीरा होना बताया पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर पहुच कर तलासी ली तो 30 पेटी अंग्रेजी और 20 पेटी बियर 10 पेटी प्लेन व 150 लीटर शराब का जखीरा 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई ,जिसकी कुल कीमत 8 लाख बताई गई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34(2) की कार्यवाही कर लिया है और आरोपी के पिता उज्जैन कंजर की तलाश में लग गई है,