शिवपुरी अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 04 देशी कट्टा, 01 पिस्टल एवं 15 जिंदा राउण्ड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

MP HINDI INDIA



शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा आगामी  विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध हथियार और अवैध शराब रखने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश मिलते ही कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मटका पार्क में अवैध हथियारों की तस्करी करने की फिराक में खड़ा में है  सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव ने पुलिस टीम के साथ मटका पार्क पर दविश दी तो आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से चार 315 बोर के कट्टे ,एक देशी पिस्टल और 15 जिंदा राउण्ड बरामद कर आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया वहीं आरोपी से अवैध हथियारों के सरगना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)