शिवपुरी 41 चोरी की वाइको के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

MP HINDI INDIA

 


शिवपुरी शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दर्रोनी तिराहा सिंहनिवास रोड़ पर दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में खड़े हैं सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव ने मुखबिर के बताए स्थान पर दविश देकर दो लोगों को बाइक ले जाते पकड़ा जिनसे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों शातिर चोर हैं जिन्होंने कोतवाली क्षेत्र सहित शिवपुरी जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से मोटर सायकिल चोरी करके उन्हें अपने घरों में छिपा देते हैं और कुछ मोटरसाइकिलों को काटकर बेच देते हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए की 41 मोटरसाइकिल बरामद की हैं और कुछ मोटरसाइकिलों के पार्ट्स भी बरामद किए हैंवहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की अन्य मोटरसाइकिलों के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)