शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीते 10 अक्टूबर को 8 लोगो ने कियोस्क संचालक के घर लूट कर संचालक की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। 2 माह बाद परिजन भूख हड़ताल पर बैठे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जिस पर पोहरी SDOP सुजीत सिंह भदौरिया ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की मदद से हत्याकांड के आरोपियों का सुराग लगाने के लिए 4 टीम नियुक्त कर इस हत्याकांड के 6 आरोपी सहित लूट का माल बरामद कर लिया है। इस सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसडीओपी सुजीत सिह भदौरिया ने बताया इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड पड़ोस में रहने बाला किशोर है जो हमेशा उनके घर मे आया-जाया करता था। यहां तक कि किशोर ने सभी लोगो को विश्वास में ले लिया था जिसके चलते वह गिरफ्त में नही आ पा रहे थे।