शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम वलरामपुरा में बोर का गहरीकरण करने के फेर में बोर के अंदर ब्लास्ट लगाकर ब्लास्ट करने से 20 फिट ऊपर उछलकर गिरने से 35 वर्षीय युवक हाकिम धाकड़ की मोके पर ही मौत हो गई वही परिजनों ने बोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर थाने का किया घेराव दरअसल ग्राम वलरामपुरा में बोर मालिक बोर का गहरीकरण करने के लिए बोर के अंदर ब्लास्ट का सामान लगाकर उसके ऊपर रखी पत्थर की शिला पर हाकिम धाकड़ को खड़ा कर दिया और फिर ब्लास्ट किया जिस पर हाकिम 20 फिट ऊपर उछल गया और नीचे गिरने से हाकिम की मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना के बाद बोर मालिक मौके से फरार हो गया वही परिजनों ने थाने में शव को रखकर मामला दर्ज करने की मांग की है