शिवपुरी के खनियाधाना मैं बैंक के तोड़े ताले गेस कटर से की कोशिश पंजाब नेशनल बैंक के गैस कटर से तोड़े ताले तिजोरी को भी किया काटने का प्रयास सामान छोड़कर मौके से भागे बदमाश

MP HINDI INDIA





शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गूडर में बीती रात पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और गैस कटर की सहायता से ताले तोड़कर फिर बैंक के अंदर तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे वहीं खनियांधाना थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने ग्राम गूडर की पंजाब नेशनल शाखा में धाबा बोल दिया. आसपास के घरों में पहले चोरों ने बाहर से कुंदी लगाई उसके बाद चोरों ने गैस कटर से बैंक के ताले काटे उसके बाद अंदर तिजोरी को भी गैस कटर से काटने का प्रयास किया लेकिन इसमें चोर असफल रहे.वहीं अज्ञात चोरों ने नेट कनेक्टिविटी एवं सीसीटीवी के कनेक्शन भी काटने का प्रयास किया लेकिन वह कोई अन्य केवल काट कर चले गए. तभी पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर चोर गैस कटर सहित अन्य सामान मौके पर छोड़कर चले गए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर बॉक्स अपने कब्जे में ले लिया है वहीं बैंक का अलार्म बंद मिलने पर पुलिस ने बैंक कर्मचारियों को अलार्म सही करने और बैंक में चौकीदार उपलब्ध करने को भी कहा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)