शिवपुरी हितग्राही सम्मेलन मैं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

MP HINDI INDIA


शिवपुरी केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के पुराना अनाज मंडी में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए और हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी आदिवासी भाई बहन पिछड़े थे, उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोचा और अभी जन मन अभियान चलाया गया इस अभियान में पूरे प्रदेश में और शिवपुरी जिले के सहरिया हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शासन की योजनाओं का लाभ सभी को पहुंचाया गया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी, पीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना, पीएम जनमन, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सीसी लिमिट, वन धन नामांकन, वनाधिकार, उज्जवला योजना, पात्रता पर्ची, पशुपालन विभाग के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे। क्षय रोग उपचार पोषण आहार किट प्रदान की

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)