शिवपुरी स्कूली बच्चों के लिए वन मंडल शिवपुरी द्वारा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित

MP HINDI INDIA

स्कूली बच्चों के लिए वन मंडल शिवपुरी द्वारा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित




शिवपुरी-प्राकृतिक संसाधनों की बहुलता एवं विविधता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मध्य प्रदेश शासन वन विभाग कृत संकल्पित है तथा राष्ट्रीय वन नीति के अनुरूप प्रकृति के संरक्षण में जन जागरूकता एवं भागीदारी की भूमिका के महत्व को समझता है इसी अवधारणा के आधार पर मध्य प्रदेश वन विभाग शिवपुरी द्वारा मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के माध्यम से शहर में  रहने वाले विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण सह जागरूकता के लिए एक वृहद कार्यक्रम अनुभूति का आयोजन किया गया 

वन मण्डल शिवपुरी के अंतर्गत आज अनुभूति कार्यक्रम माधव नेशनल पार्क में आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों अर्थात भविष्य की नागरिकों को प्रकृति की अनुभूति लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के महत्व तथा संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना उद्देश्य रहा विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी संवर्धन में योगदान हेतु प्रेरित किया विद्यार्थियों के माध्यम से वन वन प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन जन तक पहुंचाने का उद्देश्य रहा कार्यक्रम में सम्मिलित पर्यावरण संबंधित विषयों का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जिसमें शिवपुरी के अशासकीय विद्यालयों गीता पब्लिक स्कूल, हैप्पीडेज स्कूल, किड्स गार्डन, लक्ष्य स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे 

जिनका वन विभाग की प्रमुख संरचना प्रमुख दायित्व एवं चुनौतियों से अवगत कराया जिस दौरान बच्चों ने वन एवं वन्य प्राण प्राणियों के बारे में सीखा विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पेड़ पौधों को पहचाना एवं उनका प्रकृति से लगाव कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दी गई बच्चों को शिविर में प्राकृतिक पथ भ्रमण करवाया गया इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों,वृक्ष एवं जलीय जंतुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की शिविर में बच्चों की अपनी जिज्ञासाएं रहती हैं उनका हमारे मास्टर ट्रेनर द्वारा उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने हेतु उनके प्रश्नों के जवाब दिए आज बच्चों ने माधव नेशनल पार्क में जंगल का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान बच्चों प्रेरक वन परिक्षेत्राधिकारी शिवपुरी श्री गोपाल सिंह, एवं बाबूलाल नरवरिया द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराया बच्चों को बताया गया कि मध्य प्रदेश को देश के सर्वाधिक वन क्षेत्रफल एवं सर्वाधिक टाइगर संख्या वाला राज्य होने का गौरव भी प्राप्त है मध्य प्रदेश वन विभाग एवं वन्य प्राणी संरक्षण एवम प्रबंधन के क्षेत्र में देश में अपना अलग ही स्थान है बच्चों को बताया गया कि जागरूकता के लिए वृहद कार्यक्रम अनुभूति का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसके अंतर्गत वन एवं वन्य प्राणी एवं पर्यावरण में अनेकों चीज सिखाई जाती हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री उत्तम कुमार शर्मा डायरेक्टर माधव नेशनल पार्क , विशिष्ट अतिथि श्री अनुपम सहाय मुख्य वन संरक्षक शिवपुरी वृत और श्री सुधांशु यादव वन मण्डल अधिकारी शिवपुरी उप वनमण्डल आधिकारी श्री एल्विन बर्मन श्री एम.के.सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों को पर्यावरण से संबंधित जानकारियां दी, बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुए उन्होंने बच्चों के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया और बच्चों को टाइगर की अंब्रेला स्पेसीज के बारे विस्तार से समझाया। बच्चों ने भी उनसे घुल मिलकर प्रकृति के बारे में जाना,कार्यक्रम में बच्चों को जंगल भ्रमण के साथ-साथ  बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक, सामूहिक नृत्य और कविताओं के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।इस दौरान बच्चों ने टाइगर आयेंगे तो जंगला सजाऊंगी गीत प्रस्तुत किया जिसे उन्होंने पांच मिनट से भी कम समय में तैयार किया जिसमें सभी स्कूलों के प्रदर्शन के आधार पर प्रथम पुरुस्कार गीता पब्लिक स्कूल द्वितीय पुरुस्कार हैप्पीडेज स्कूल एवम तृतीय पुरस्कार किड्स गार्डन स्कूल रहा। बच्चों के द्वारा उनसे अनुभव पूछने पर उन्होंने वनों के बारे में वन्य प्राणियों के बारे में वनस्पतियों के बारे में जलीय जीव जंतुओं के बारे में जो देखा जो सीखा और जो अनुभूति हुई उसके बारे में अपने उद्बोधन दिए। अनुभूति कार्यक्रम को भोपाल से इको पर्यटन बोर्ड की टीम द्वारा ड्रोन कैमरों की मदद से शॉर्ट डॉक्यूमेंट के लिए शूटिंग की जिसे तैयार कर राज्य स्तर पर दिखाई जायेगी।कार्यक्रम में प्रेरक के रूप में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री गोपाल सिंह तथा परिक्षेत्र सहायक आधिकारी शिवपुरी श्री बाबूलाल नरवरिया ने बच्चों को अनुभूति से संबंधित समस्त गतिविधियां पूर्ण कराई जिसमे परिक्षेत्र सहायक संजीव ओझा,उपेंद्र यादव, महेश,वीरसिंह, महेंद्र गोस्वामी आशीष मिश्रा, मनीष उपाध्याय भावना,सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में परिक्षेत्र अधिकारी शिवपुरी श्री गोपाल सिंह द्वारा सभी अतिथियों और स्कूल से आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)