खबर शिवपुरी के करैरा से आ रही है जहां बुधवार की रात सड़क पर दौड़ते एक ई-रिक्शा (टमटम) में आग भड़क गई। ई-रिक्शा में भड़की आग को देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। ई-रिक्शा में भड़की आग कुछ देर में आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते ई-रिक्शा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार घटना करैरा के जुझाई रोड़ पर बुधवार की रात की है जहां ई-रिक्शा के ड्राइवर देवेंद्र साहू ने बताया कि वह सवारियों को छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसके ई-रिक्शा में अचानक आग भड़क गई उसने आग पर काबू पाने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी ई-रिक्शा जलकर राख हो गई। ई-रिक्शा में आग लगने का कारण बैटरी में शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है।