शिवपुरी के सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम सूंड के सरपंच पर पिस्टल से जानलेवा हमला करने वाले 15-15 हजार के ईनामी दो बदमाश सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, वही पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। 17 फरवरी को एक वैवाहिक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सूंड के सरपंच से रावत परिवार का विवाद हो गया, जिसको लेकर रावत परिवार के प्रकट रावत ओर प्रमोद रावत दोनों सगे भाइयों ने सरपंच घर पहुँचकर पिस्टल से हवाई फायर कर दिये जिसकी शिकायत सरपंच ने सिटी कोतवाली में कर दी, वही पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को रातोर पुलिया से गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों भाइयों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था।