शिवपुरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आये। यहां सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्दी ही गुना और शिवपुरी जिले में हवाई अड्डों का उन्नयन होगा। शिवपुरी हवाई अड्डे का निर्माण 45 करोड़ की लागत से विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा।वही सिंधिया ने कहा कि सबसे पहले भोपाल के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। इसी के साथ गुना हवाई अड्डे का निर्माण भी 45 करोड़ की लागत से विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा। शिवपुरी से भोपाल के लिए 19 सीटर फ्लाइट चलाई जाएगी।उन्होंने कहा 10 मार्च को ग्वालियर में 600 करोड़ खर्च कर बनाए आधुनिक एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर का एयरपोर्ट मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट को रिकॉर्ड 18 माह में बनाया गया है। इससे पहले 20 माह के भीतर अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ था।