शिवपुरी शहर की कोतवाली पुलिस ने 5 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।कोतवाली पुलिस को बीती रात मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति रातौर रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास शिवपुरी में अवैध गांजा विक्रय करने की फिराक में खड़ा में है थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये मुखविर के बताये स्थान रातौर रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास पर पहुचाया, पुलिस टीम द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो मुखविर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति आँटो में बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा और आँटो की तलाशी ली तो आँटो में चालक की सीट के नीचे बांयी तरफ एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखा दिखा जिसे खोलकर देखा तो उसमें 5 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 50000रु. रखा हुआ मिला गांजा एवं आँटो कीमती 100000रु. कुल कीमती 150000रु. को जप्त कर आरोपी को गिर. किया गया उक्त आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि0 सुमित शर्मा प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 767 अजीत सिंह, आर. 634 अजय यादव, आर. 265 देवेन्द्र रावत, की विशेष भूमिका रही।