शिवपुरी मुक्तिधाम में अज्ञात कारणों के चलते भड़की आग, 1 हजार क्विंटल सहित अन्य सामान जलकर हुआ खाक, मौके पर प्रशासन शिवपुरी शहर के मुक्ति धाम में आज अंत्येष्टि के लिए एकत्रित कर रखी क्विंटलों लकड़ियों में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। लेकिन आगजनी की इस घटना में क्विंटलों लकड़ियां जलकर खाख हो गईं। सूचना के बाद फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग जनि की इस घटना में करीब 1 हजार क्विंटल लकड़ियाँ, कांस और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।