शिवपुरी से बड़ी खबर
शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत मनपुरा गांव के एक कुएं में प्रेमी और प्रेमिका की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि यह दोनो शनिवार से लापता थे,लेकिन इनके परिजनो ने इनकी लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी वही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार जिले के भौती थाना सीमा के मनपुरा गांव में रहने वाले आकाश लोधी उम्र 21 साल और निर्मला उम्र 18 साल की लाश आज मनपुरा गांव के बाहर एक खेत के कुएं में मिली है। बताया जा रहा है कि आकाश लोधी का घर कुएं के खेत के पास ही हैवही निर्मला का घर मनपुरा में शासकीय स्कूल के पास आदिवासी बस्ती में है। क्राइम सीन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मौत प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है। आकाश और निर्मला शनिवार से गायब थे और परिजनो ने इनके गायब होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी