शिवपुरी जिले की फिजीकल थाना पुलिस को पिछले दिनों करबला पुल के नीचे नितिन शर्मा नामक युवक का शव मिला था मृतक के सिर एवं चेहरे पर चोट के निशान थे जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी ने हत्या कर शव को यहाँ फेंक दिया है ।शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए फिजिकल थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शिवपुरी शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सीडीआर की मदद से जानकारी जुटाई तभी मुखबिर से सूचना मिली की मृतक की पत्नी के उसके रिश्ते में लगने वाले भांजे से नाजायज संबंध है तथा युवक घटना वाले दिन व उसके अंतिम संस्कार में भी नहीं आया था तब पुलिस ने मृतक के भांजे को कस्टडी में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके मृतक की पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे जिसके बारे में उसके पति को शक हो गया था और मृतक ने भांजे शिवम शर्मा को घर से भगा दिया था तभी भांजे शिवम और मृतक की पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और पत्नी ने योजना के अनुसार रात को घर के दरबाजे खुले छोड़ दिये तभी शिवम अपने साथी सत्यम शर्मा निवासी ग्वालियर , लल्लू कुशवाह और विशाल राय निवासी दतिया सभी दतिया से ऑटो से शिवपुरी आये और रात में कुल्हाड़ी से मृतक को मारा और साफी से गला दवाकर हत्या कर दी और शव को ऑटो से ले जाकर कर्बला पुल के नीचे फेंक दिया पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।