शिवपुरी आज प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी नरहरि एवं एम डी जल निगम वी एस चौधरी कोसलानी शिवपुरी जिले के भ्रमण पर रहे भ्रमण के दौरान मुख्य अभियंता आरएलएस मौर्य, अधीक्षण यंत्री आर के सिंह, कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जी.एम. जल निगम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं शिवपुरी ई एलपी सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान ग्राम सेवड़ीकला (विकासखंड करेरा) , ग्राम ककरवाया (विकासखंड शिवपुरी) की नलजल योजनाओ का निरीक्षण किया गया वही निरीक्षण में ग्रामीणों से कार्य की गुणवत्ता पर चर्चा की गई एवं ग्रामीणों को नलजल योजनाओं के रख रखाव एवं जल गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में मार्गदर्शन दिया ।भ्रमण के दौरान शिवपुरी शहर की सीवर परियोजना का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया जिसमें कार्य पूर्णता में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई ।इसके बाद मड़ीखेड़ा बांध आधारित समूह नल जल योजना के इंटेक वेल एवं ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण पीएस सर द्वारा किया गया और समय समय पर कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा।