शिवपुरी दिनाँक 04/06/24 को साइंस कालेज शिवपुरी में होने वाली लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रकिया के दौरान मतगणना एजेन्ट एवं मतदान कर्मी, प्रत्याशी, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनो की पार्किंग एवं मतगणना कक्षों तक सुगम आवागमन हेतु रुट व पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है

MP HINDI INDIA

शिवपुरी दिनाँक 04/06/24 को साइंस कालेज शिवपुरी में होने वाली लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रकिया के दौरान मतगणना एजेन्ट एवं मतदान कर्मी, प्रत्याशी, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनो की पार्किंग एवं मतगणना कक्षों तक सुगम आवागमन हेतु रुट व पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है-

पार्किंग स्थल

01-व्हीआईपी एवं मीडिया पार्किंग लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रकिया 2024 व्हीआईपी एवं मीडिया पार्किंग साइंस कालेज गेट नम्वर-02 के सामने स्थित शासकीय तात्याटोपे वि‌द्यालय परिसर में रखी गई है।

02-फिजीकल कालेज मैदान चार पहिया वाहन पार्किंग लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रकिया 2024 मे लगे समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं एजेंट जो परशुराम चौराहा अथवा करौदी सम्मेल तरफ से साईस कालेज आयेगे उनकी चार पहिया वाहनो की पार्किंग फिजीकल कालेज ग्राउण्ड में रखी गई है।

03-साइंस कालेज ग्राउण्ड पार्किंग लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रकिया 2024 में लगे समस्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं एजेंट जो खिन्नी नाका तरफ से साईंस कालेज आयेगे उनके दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो की पार्किंग साईस कालेज में रखी गई है।

04-सिटी प्लाजा दो पहिया वाहन पार्किंग- लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रकिया 2024 में समस्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं एजेंट के दो पहिया वाहन सिटी प्लाजा स्थित पार्किंग में पार्क किये जायेगे।

05-नो व्हीकल जोन-शिव मंदिर से लेके टीवी टावर तक नो व्हीकल जोन रहेगा यहाँ किसी प्रकार के वाहन खड़े नहीं होगे एवं परशुराम चौराहा से खिन्नी नाका की तरफ जाने वाले एवं खिन्नी नाका से परशुराम चौराहा की तरफ आने वाले वाहन करौदी सम्मेल अथवा दो वत्ती चौराहा होते हुये आ-जा सकेगे 

विभिन्न मतगणना कर्मी एवं मतगणना एजेंटो के लिये निम्न प्रकार से मतगणना कक्षो तक सुगम आवागमन हेतु रुट निर्धारित किये गये है- गेट नम्वर-01 इस गेट से विधानसभा-23 एवं 24-करैरा व पोहरी के एजेन्ट पार्क से होते हुये नवीन विल्डिंग से मतगणना कक्ष में प्रवेश करेगे

साईस कालेज गेट नं.-02 (व्हीआईपी एवं मीडिया प्रवेश ‌द्वार) इस गेट से ऑव्जर्वर/जिला कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक प्रवेश कर गेट नम्बर 05 अथवा 06 से मतगणना स्थल पर आ सकेगे एवं मीडियाकर्मी भी इसी गेट से प्रवेश कर गेट नम्वर 07 से होते हये मतगणना कक्ष तक जा सकेगे इसके अतिरिक्त विधानसभा- 25-शिवपुरी, 26-पिछोर एवं 27-कोलारस के मतगणना कर्मी एवं डाक मतपत्र मे लगे शासकीय कर्मचारी प्रवेश कर कालेज के गेट क्र.08 से मतगणना कक्ष तक जा सकेगे

साईस कॉलेज गेट नम्बर 03- इस गेट से विधानसभा 27-कोलारस के एजेन्ट गैलरी से होते हुये सामाजिक

विज्ञान विभाग के कक्ष में स्थित मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेगे साईस कॉलेज गेट नम्बर-04- इस गेट से लोकसभा क्षेत्र 04 गुना एवं विधानसभा क्षेत्र-25 व 26 पिछोर एवं लोकसभा क्षेत्र 03 विधानसभा क्षेत्र-23 करैरा एवं 24 पोहरी के शासकीय अधिकारी कर्मचारी प्रवेश कर साईस कालेज के गेट क्र. 12 से पोहरी के शासकीय कर्मचारी एवं गेट क्र. 13 से करैरा के शासकीय कर्मचारी कालेज भवन में प्रवेश करेगे

साईस कालेज गेट नम्बर-05 इस गेट से केवल ऑब्जर्वर/जिला कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक मतगणना स्थल के लिये प्रवेश कर सकेगे

साईस कालेज गेट नम्बर-06 इस गेट से केवल ऑब्जर्वर/जिला कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक मतगणना स्थल के लिये प्रवेश कर सकेगे

साईस कॉलेज गेट नम्वर-07 इस गेट से केवल मीडियाकर्मी मतगणना स्थल के लिये प्रवेश कर सकेगे

साईस कॉलेज गेट नम्वर-08 इस गेट से विधानसभा क्षेत्र विधानसभा-25 शिवपुरी, 26-पिछोर एवं 27- कोलारस के मतगणना कर्मी एवं डाक मतपत्र मे लगे शासकीय कर्मचारी प्रवेश कर मतगणना कक्षो तक पहुच सकेगे

साईस कॉलेज गेट नम्बर-09 इस गेट से 24-पोहरी विधानसभा एजेन्ट गैलरी से होते हुये लोहे की सीढियो से होते हुये मतगणना कक्ष में प्रवेश करेगे

साईस कॉलेज गेट नम्वर-10 इस गेट से 23-करैरा, 24-पोहरी, 25-शिवपुरी, 26-पिछोर, 27-कोलारस के मतगणना प्रवेश करेगे साईस कॉलेज गेट नम्बर-11 इस गेट से 25-शिवपुरी के एजेन्ट गैलरी से होते हुये सीढियो से प्रथम तल स्थित मतगणना कक्ष में प्रवेश करेगे वीशेष नोट- मतगणना में लगे समस्त मतगणना कर्मी /मतगणना एजेन्ट/इलेक्शन एजेन्ट/प्रत्याशी कोई भी अपना मोवाईल फोन मतगणना कक्ष पर लेकर नही आयेगे यदि कोई अपना मोवाईल लेकर आता है तो मोवाईल फोन को गेट नं. 02 स्थित कम्यूनिकेशन सेन्टर पर जमा करायेगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)