शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप: तीन मरीजों की मौत, पीड़ित परिजनों ने कलेक्टर से की शिकायत

MP HINDI INDIA
शिवपुरी मेडिकल की बड़ी लापरवाही का आरोप

शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में बरती जा रही उपचार में लापरवाही के चलते हो रहीं मौतों को रोकने के लिए शहर के 3 पीड़ित परिवार सहित अन्य लोगों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा हैं। इसके साथ शिकायती आवेदन की एक एक प्रति केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रभारी मंत्री को भी भेजी गई हैं।

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर उपचार में लापरवाही बरत रहे हैं। उनके स्थान पर इंटर्नशिप के डॉक्टरों से मरीजों का उपचार कराया जा रहा हैं। जिससे मेडिकल कॉलेज में सही इलाज न मिलने से मरीजों की हर रोज मौतें हो रही हैं। गौरतलब है कि आज (30 अगस्त) को कलेक्टर के पास तीन पीड़ित परिवार पहुंचे थे। जिनके परिजनों की मौत उपचार में बरती गई लापरवाही के चलते हुई हैं। कलारबाग के रहने बाले तरुण शिवहरे ने बताया कि उसने 27 अगस्त को अपने पिता मुकेश शिवहरे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)