शिवपुरी जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम गूडर राजापुर में स्थित क्रेशर की धूल मिट्टी से परेशान और भारी डंपरों के गुजरने की आवाज से रात्रि में सोने और बच्चों को खेलने में काफी परेशानियां हो रही है साथ ही खराब हुई सड़क से भी नाराज थे। लोगों ने बताया कि शिवपुरी के ठेकेदार दीपक शर्मा ने गूडर राजापुर में क्रेशर का संचालन किया था। यहां कई प्रकार की गिट्टी से लेकर ऐमसेंड रेत का निर्माण किया जाता था।
ग्रामीणों का आरोप था कि क्रेसर गांव से सटा हुआ हैं क्रेशर संचालक की मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान होने को मजबूर, चलते क्रेसर की धूल मिट्टी से सांस लेने में काफी परेशानी होती है, साथ ही भारी डंपर के गुजरने से सड़क भी खराब हो चुकी है। और छोटे-छोटे बच्चों को खेलने के लिए भी कभी परेशानी हो रही है डर लगा रहता है कि कहीं बच्चे किसी भारी भरकम वाहन के नीचे न आ जाए ग्रामीणों ने पहले शिकायत गांव के सरपंच रायसिंह लोधी से की थी और क्रेशर संचालक दीपक शर्मा को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई बाद में लिखित शिकायत खनियांधाना तहसील कार्यालय में दर्ज कराई थी, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई थी इसी के चलते उन्हें चक्का जाम करना पड़ा, चक्का जाम की सूचना मिलते ही खनियांधाना तहसीलदार शिवम उपाध्याय, नायव तहसीलदार रामनरेश आर्य ,थाना प्रभारी सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों की कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीण प्रदर्शन और जाम से हटने को राजी हुए।
खनियांधाना तहसीलदार द्वारा क्रेशर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान क्रेशर पर क्षेत्र पुनः निर्धारित करने के लिए द्वारा दल घटित किया जाएगा जो सीमांकन के माध्यम से जो भी एरिया चिन्हित होगा जो लीज प्रस्तावित होगी उससे अतिरिक्त निकलता है तो उस पर कार्रवाई की जावेगी।