शिवपुरी वन मण्डलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव, वन परिक्षेत्राधिकारी राजेश कुमार निनामा एवं जन प्रतिनिधियों तथा अन्य वन कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया, इस कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल बारा के 60 छात्र छात्रायें एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय सतनवाडा के 60 छात्र छात्रायें कुल 120 छात्र छात्रायें तथा दोनों स्कूलों के अध्यापकों को साथ लेकर अनुभूति कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को अनुभूति बुक, पेन, बैग एवं कैप वितरित किये गये। तथा सभी को, स्वल्प आहार देकर जंगल में लगभग 20 कि.मी. क्षेत्र का भ्रमण कर 02 कि.मी. ट्रैकिंग कराई गई, जिसमें छात्र-छात्राओं को वन अधिकारियों द्वारा वनों की विभिन्न प्रजातियों, औषधीय पौधों की पहचान एवं उनकी उपयोगिता बताते हुये वन्य प्राणियों एवं पक्षियों की पहचान एवं महत्व को समझाया गया। वन्य प्राणियों की सुरक्षा करने हेतु आवश्यक जानकारियां देते हुये जंगल इन्टरप्रिटेशन सेंटर माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में भोजन उपरांत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को वन मण्डलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव द्वारा पुरूस्कृत किया गया इसके उपरांत इन सभी छात्र-छात्राओं को वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु एक शपथ दिलाई गई, पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। समस्त स्कूली बच्चों में अनुभूति केम्प में काफी उत्साह देखा गया एवं वन विभाग द्वारा आयोजित अनुभूति केम्प के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की गई।वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा