शिवपुरी आज थाना यातायात ,थाना कोतवाली,थाना देहात एवं थाना फिजिकल द्वारा 40 से अधिक पटाखा फोड़ने वाली बुलेट के साइलेंसर निकाले गए एवं एक पहलवान लिखी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी से हूटर निकालकर करवाईकी गई।
साथ ही शिवपुरी शहर सहित आसपास के क्षेत्र में चल रही चार पहिया वाहनों पर हूटर एवं सायरन लगाकर चलने वाले वाहन और वाहन चालको पर हूटर उतार कर कार्यवाही चल रही है यातायात पुलिस की कार्यवाही से हूटर लगाने वालों पर हो रही है कार्रवाई प्राइवेट वाहनों पर लगे हूटर पर बड़ी कार्रवाई यातयात पुलिस शिवपुरी