शिवपुरी यातायात पुलिस द्वारा ग्वालियर बायपास पर एक ब्लैक कलर की थार पर लगी लाल बत्ती लगी थी रोककर किया चालान और उतारी बत्ती

MP HINDI INDIA
1 minute read

शिवपुरी आज यातायात पुलिस द्वारा एक ब्लैक कलर की थार MP09 AG 4008 जिस पर लाल नीली बत्ती लगी थी उसे ग्वालियर बाईपास पर रोका गया। रोककर उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं इंदौर का रहने वाला हूं मेरा भाई दीपक खत्री इंदौर में टी आई है। यातायात पुलिस द्वारा उसे बताया गया कि यह नियम विरुद्ध है आप अपने निजी वाहन पर लाल नीली बत्ती नहीं लगा सकते। जिसके बाद यातायात पुलिस द्वारा उस वाहन को जप्त कर थाना यातायात लाया गया जहां  उसका जितेंद्र खटीक ड्राइवर के नाम से ₹1000 चालान किया गया एवं लाल नीली बत्ती जप्त की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)