शिवपुरी में सिंध नदी से अवैध रेत खनन रोकाः खनिज विभाग के सोनू श्रीवास निरीक्षक मौके पर पहुँचे वही चंद्रपठा गांव में नदी से निकाली पनडुब्बी, मौके पर नष्ट की

MP HINDI INDIA



शिवपुरी में सिंध नदी से अवैध रेत खनन रोकाः खनिज विभाग ने चंद्रपठा गांव में नदी से निकाली पनडुब्बी, मौके पर नष्ट की

शिवपुरी जिले में खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। करैरा तहसील के चंद्रपठा गांव में सिंध नदी से अवैध रेत निकालने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। खनिज विभाग की टीम ने रविवार सुबह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही पनडुब्बी को जब्त कर नष्ट कर दिया। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि शनिवार शाम को भी छापा मारा गया था। उस दौरान खनन माफिया पनडुब्बी को बीच नदी में छोड़कर भाग गए थे। रविवार की कार्रवाई में टीम ने नदी से पनडुब्बी को बाहर निकाला। इसके बाद उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। खनिज विभाग ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रेस रिपोर्टर दीपक अग्रवाल शिवपुरी

मोब 9425721426












एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)