शिवपुरी शहर में देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुभाष पार्क के पास स्थित शराब की दुकान का स्थानांतरण कराने के लिए पिछले कई दिनो से प्रदर्शनकारी विरोध चल रहा है वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद का कहना है कि जब तक यह कालारी यहां से नहीं हटेगी जब तक इसी प्रकार धरना चालू रहेगा। आज प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया, कयोकि कलारी नीलगर चौराहे पर स्थित दो सरकारी स्कूलों से सौ मीटर की परिधि में है। इसके अलावा कलारी के सामने से जाने वाली सैकड़ों छात्राओं के साथ शराबी अभद्रता करते हैं। वहीं दूसरे ओर इस कलारी के कारण दोनों की वार्डों के कई युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। दो साल से अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई जा रही है, परंतु अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि 01 अप्रैल को सैंकड़ों लोग कलारी हटाने के लिए कलारी के सामने धरना शुरू कर दिया है।
शिवपुरी से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट मोब।
9425721426