शिवपुरी के सुभाष पार्क की कलारी हटाने कीर्तन शुरू,आज काले कपडे पहनकर बैठे लोग।

MP HINDI INDIA


शिवपुरी शहर में देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुभाष पार्क के पास स्थित शराब की दुकान का स्थानांतरण कराने के लिए पिछले कई दिनो से  प्रदर्शनकारी  विरोध चल रहा है  वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद का कहना है कि जब तक यह कालारी यहां से नहीं हटेगी जब तक इसी प्रकार धरना चालू रहेगा। आज प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया, कयोकि कलारी नीलगर चौराहे पर स्थित दो सरकारी स्कूलों से सौ मीटर की परिधि में है। इसके अलावा कलारी के सामने से जाने वाली सैकड़ों छात्राओं के साथ शराबी अभद्रता करते हैं। वहीं दूसरे ओर इस कलारी के कारण दोनों की वार्डों के कई युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। दो साल से अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई जा रही है, परंतु अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि 01 अप्रैल को सैंकड़ों लोग कलारी हटाने के लिए कलारी के सामने धरना शुरू कर दिया है।


शिवपुरी से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट मोब।

9425721426

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)